Lokhitkranti

कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशी, 75 Annapurna Bhavan को मिली मंजूरी

Annapurna Bhavan

गाजियाबाद जिले में 75 नए Annapurna Bhavan बनाने की तैयारी है जिसके लिए सरकारी जमीन की तलाश जारी है।

वर्तमान में जिले में 11 Annapurna Bhavan हैं जबकि कुल 542 राशन की दुकानें हैं।

अब घर से नहीं होगा राशन वितरण

यूपी सरकार चाहती है कि राशन विक्रेता दुकान को घर से न चलाएं। इन भवनों में राशन रखने वितरण करने और जन सुविधा के लिए केंद्र का निर्माण होना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि प्रस्ताव तैयार है। जिले में 75 Annapurna Bhavan और बनाने की तैयारी की गई है। जमीन मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Annapurna Bhavan
Annapurna Bhavan

कार्डधारकों को मिलेगा लाभ

सरकार का कहना है कि अब सरकारी राशन की दुकान को विक्रेता अपने घर पर संचालित न करें। इसके लिए अलग से सरकारी भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा होने पर राशन कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। Annapurna Bhavan के अंदर राशन को रखने, कार्डधारकों को वितरित करने के लिए पर्याप्त जगह होगी और एक जन सुविधा केंद्र, प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने क्या कहा?

जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि 75 नए Annapurna Bhavan बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एकल और शहरी क्षेत्रों में तीन-चार दुकानों को मिलाकर क्लस्टर अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए जिला प्रशासन की मदद से सरकारी जमीन तलाशी जा रही है।

क्या है अन्नपूर्णा योजना ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण को सुदृढ़ करने हेतु Annapurna Bhavan योजना शुरू की है। प्रत्येक जिले में हर साल 75-100 भवन बनाए जाएंगे जिनका निर्माण सरकारी कोष से भी होगा। ये भवन ग्राम समाज की आय बढ़ाएंगे जहाँ राशन के अलावा अन्य सामान भी मिलेंगे। मनरेगा समेत अन्य योजनाओं से धन मिलेगा अन्यथा खाद्य विभाग व्यवस्था करेगा।

यह भी पढ़े- प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका wrestler Rakhi का दर्द

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?