Ghaziabad News : मोदीनगर क्षेत्र के सुहाना-नागल मार्ग पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, असदपुर नागल गांव निवासी मनोज गिरि के बेटे ध्रुव (15) और राजा (9) बाइक से डॉक्टर के पास गांव सुहाना जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों भाई सड़क पर कई फीट दूर जा गिरे और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत मोदीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल राजा को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। एसीपी मोदीनगर के अनुसार, परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को भी तैयार नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ‘गुड न्यूज’ जिले में 22 करोड़ की लागत से बनने जा रहा ‘रामायण थीम पार्क’
