Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक सख्त अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड के आदेश पर शहर भर में अपराधियों का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इस अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी को सौंपी गई है।
Ghaziabad News : पिछले 5 साल के अपराधियों की होगी जांच
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पिछले पांच वर्षों में हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमला, वाहन चोरी, रंगदारी, गौकशी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हर व्यक्ति का सत्यापन किया जाए। इसके लिए शहर, ग्रामीण और ट्रांस हिंडन जोन के थानों में अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है।
Ghaziabad News : थाना स्तर पर चलेगा सघन अभियान
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीट कांस्टेबल से लेकर चौकी इंचार्ज, हलका इंचार्ज, दरोगा और थाना प्रभारी तक सभी को इस सत्यापन अभियान में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपराधियों की पहचान करके उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी जुटाई जाएगी।
Ghaziabad News : अब तक हुई 3500 बदमाशों की पहचान
फिलहाल पुलिस ने 3500 से अधिक अपराधियों को चिन्हित किया है। इनमें से जो जेल में हैं, उनकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जबकि जमानत पर बाहर आए अपराधियों का डोजियर नए सिरे से तैयार किया जाएगा। यह भी पता लगाया जाएगा कि वे किसके संपर्क में हैं, कहां रह रहे हैं और किस काम में लगे हैं। जिन लोगों ने उनकी जमानत ली है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : कमिश्नरेट में बीट प्रणाली का नया ढांचा लागू, 2096 बीटों का हुआ गठन
