Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के थाना कौशांबी क्षेत्र स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव की पहचान दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 2 पर तैनात फार्मासिस्ट संदीप (25) पुत्र शौकीन के रूप में की। प्रारंभिक जांच के अनुसार शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, और न ही शव के पास किसी तरह का विषैला पदार्थ मिला है।
Ghaziabad News : परिवारिक विवादों से तनाव में थे संदीप
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को संदीप का कार्यस्थल का पहचान पत्र मिला, जिसके बाद उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वह IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर फार्मासिस्ट के रूप में ठेकेदारी पर कार्यरत थे। संदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का निवासी था, और वर्तमान में दिल्ली के बसंत विहार में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, संदीप शनिवार को अपने दोस्त रवि कश्यप से मिलने के लिए खोड़ा इलाके में आया था। रवि के साथ मुलाकात के दौरान उसने मानसिक परेशानियों के बारे में बताया, जिसके कारण वह परिवारिक विवादों से तनाव में था।
उधर, इस मामले में एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 11:32 बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। संदीप के पिता शौकीन, जो पानीपत में ठेकेदारी का काम करते हैं, को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराया और मौत की वजह का पता जांच रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, परिजनों की तरफ से किसी भी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं।
यह भी पढ़े…
Eid Mubarak 2025 : डीसीपी, एसीपी की मौजूदगी में उठे दुआ के लिए हजारों हाथ, ईद की दी शुभकामनाएं
