Ghaziabad News : गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में पानी की समस्या को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से मिलकर पानी की समस्या को लेकर शिकायत की। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने खोड़ा की स्थिति को लेकर अपनी मजबूरी का हवाला दिया और पानी की आपूर्ति की मांग की।
Ghaziabad News : कॉलोनी में क्यों नहीं दिया जा रहा पानी ?
खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से सवाल किया, “आखिरकार खोड़ा कॉलोनी को पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है?” उन्होंने बताया कि आमरण अनशन को 18 महीने हो चुके हैं, जिसे जूस पिलाकर समाप्त करवा दिया गया था, लेकिन आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जोशी ने कहा कि जब तक खोड़ा में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
दीपक जोशी ने मंत्री से यह भी सवाल किया कि खोड़ा क्षेत्र में बिना सुविधाओं के हाउस टैक्स क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि कूड़े और सफाई के नाम पर 80 रुपये की रसीद क्यों काटी जा रही है, जो कि गलत है। जोशी ने इसे भ्रष्टाचार करार दिया और इसकी जांच की मांग की।
Ghaziabad News : मंत्री ने दिया आश्वासन
इस पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि वह सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर इस मुद्दे को शीघ्र सुलझाने की कोशिश करेंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि खोड़ा में जल्द ही एड्रेस मिलेगा और अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस दौरान उमेश सिंह, सतपाल, श्याम सुंदर तिवारी, पंकज पाल, जगदीश देवतल्ला, बुद्धि बल्लभ सती, भुवन कांडपाल, जगदीश तिवारी, सुबला सलूजा, ललित मिश्रा, ललित रावत, अमरसिंह, विशंभर सिंह नेगी और अन्य स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ईद को लेकर पुलिस अलर्ट, डीसीपी सिटी ने कि शहर के प्रमुख बाजारों में गश्त
