Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना विजयनगर क्षेत्र के सेक्टर नौ में स्थित बालिका स्कूल के पास अब शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। यह निर्णय जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लिया, जिन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूल के पास शराब, तंबाकू और गुटखे की दुकानें नहीं खोली जाएं।
Ghaziabad News : लोगों ने किया था हंगामा
शनिवार रात को विजयनगर सेक्टर नौ में एक शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंसधारी द्वारा दुकान के सामने बोर्ड लगाया जा रहा था। बोर्ड को देखकर स्थानीय लोगों में हंगामा मच गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर मामले को नियंत्रित किया।
रविवार को स्थानीय लोग जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और अपनी चिंता जाहिर की। इस पर डीएम दीपक मीणा ने उन्हें आश्वस्त किया कि स्कूल के पास शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि इस शराब की दुकान को अन्य किसी उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
यह भी पढ़े…
