Ghaziabad News : व्यापारी के घर हुई चोरी
गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। लिंकरोड थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में बुधवार सुबह एक चोर ने दवा कारोबारी तरुण के घर चोरी को अंजाम दिया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Ghaziabad News : कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
लिंकरोड थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में रहने तरुण माहेश्वरी के घर में महज 30 मिनट के भीतर 77 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया । यह घटना बुधवार सुबह की हैं। जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर सुबह करीब 4:30 बजे घर में दाखिल हुआ और 5 बजे निकल गया। इस दौरान उसने 70 लाख रुपये के गहने और 7 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली।
तरुण माहेश्वरी के बेटे निखिल को चोरी का पता उस वक्त चला जब वह सुबह 5:15 बजे दूध लेने के लिए उठा। इसके बाद परिवार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें पता चला कि वारदात को एक ही चोर ने अंजाम दिया। उसने स्लाइडिंग गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और दो कमरों की अलमारी खंगालकर गहने व नकदी चुरा ली।
हैरानी की बात यह है कि सोसायटी के गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात था, साथ ही घर पर भी गार्ड और नौकर मौजूद थे, फिर भी किसी को चोर की गतिविधियों की भनक नहीं लगी। चोरी जिन दो कमरों में हुई, उनमें से एक में तरुण माहेश्वरी और दूसरे में उनके पिता राजेंद्र माहेश्वरी सो रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि चोर ने पहले घर की रेकी की थी, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
