Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में फैसल गैंग के शातिर शूटर अरकस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Ghaziabad News : फैक्ट्री एरिया में रची जा रही थी वारदात की साजिश
पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग का सक्रिय सदस्य अरकस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही अरकस को रोका गया, वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा, लेकिन भागते समय बाइक फिसल गई। बाइक गिरने के बाद अरकस ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें अरकस के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Ghaziabad News : ये सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरकस के रूप में हुई है, जो मोहल्ला कच्ची सराय, मुरादनगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 0.315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
Ghaziabad News : अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
अरकस गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से वांछित था और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…
