Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां उत्तरांचल विहार सोसायटी कॉलोनी में रहने वाला सत्यम उर्फ पिंटू का शव घर से कुछ दूरी पर पानी के प्लांट की टंकी के अंदर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सत्यम उर्फ पिंटू 31 तारीख की रात से लापता था। शव मिलने की सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पानी की टंकी तोड़कर शव को बाहर निकाल।
Ghaziabad News : अब पढ़े मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सत्यम उर्फ़ पिंटू पुत्र ओमवीर सिंह निवासी सी 165 उत्तरांचल विहार सोसायटी बेहटा हाजीपुर में रहता था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सत्यम 31 मार्च रात करीब 10 बजे घर से लापता हुआ था। लेकिन आज शुक्रवार सुबह सत्यम का शव घर से कुछ दूरी पर पानी के प्लाट की पानी की टंकी के अंदर मिला। फिलहाल, परिजनों ने हत्या कर शव पानी की टंकी के अंदर छुपाने की बात कही है।
उधर, परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन वह अपने एक दोस्त के साथ घर से गया था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की शिकायत लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज कराई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
यह भी पढ़े…
