Lokhitkranti

CCS University में एडमिशन प्रोसेस को लेकर दिखी बड़ी लापरवाही, जानें क्या है वजह?

CCS University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने गंभीर सवाल उठाए हैं। फेडरेशन ने कुलपति को एक पत्र सौंपकर पोर्टल की तकनीकी कमियों और जमीनी दिक्कतों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

फेडरेशन का कहना है कि वर्तमान पंजीकरण प्रक्रिया में कई खामियां हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रतिनिधियों के अनुसार, पोर्टल पर छात्रों को केवल एक ही कॉलेज का चयन करने का विकल्प दिया गया है, जबकि पूर्व में तीन कॉलेजों का चयन किया जा सकता था और भुगतान से पहले उनमें बदलाव की सुविधा भी उपलब्ध थी। अब चयन के बाद कॉलेज बदलने की अनुमति नहीं है, जो छात्रों के लिए असुविधाजनक है।

खुद दर्ज करने पड़ रहे हैं विषयवार अंक

Untitled design 2025 05 27T100035.480

CCS University: पूर्व व्यवस्था के तहत छात्रों को इंटरमीडिएट का अनुक्रमांक दर्ज करते ही उनके अंक पोर्टल पर स्वतः आ जाते थे, लेकिन इस बार छात्रों को प्रत्येक विषय के अंक और प्रतिशत स्वयं भरने पड़ रहे हैं। इससे न केवल त्रुटियों की संभावना बढ़ रही है, बल्कि तकनीकी जानकारी न रखने वाले छात्रों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।

ई-मेल की बाध्यता बनी परेशानी

Untitled design 2025 05 27T100303.670

CCS University: समर्थ पोर्टल पर ई-मेल आईडी को अनिवार्य किया गया है। फेडरेशन का कहना है कि सीसीएसयू में बड़ी संख्या में छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं, जिनके पास ई-मेल नहीं होता या वे पासवर्ड भूल जाते हैं। पोर्टल पर पासवर्ड खोजने का विकल्प तो है, लेकिन ई-मेल भूल जाने पर कोई समाधान नहीं है।

कई कॉलेजों के नाम नहीं दिख रहे पोर्टल पर

Untitled design 2025 05 27T100455.012

CCS University: कॉलेज फेडरेशन ने यह भी आरोप लगाया है कि पोर्टल पर अभी भी कई कॉलेजों के नाम प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं, जिससे छात्र और कॉलेज दोनों भ्रम की स्थिति में हैं। इससे पंजीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और छात्र अपनी पसंद का कॉलेज नहीं चुन पा रहे हैं।

छह जिलों के कॉलेजों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया

Untitled design 2025 05 27T100806.712

CCS University: CCSU के परिक्षेत्र में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत जिलों के कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर सहित 43 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 115 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Untitled design 2025 05 27T100936.880

CCS University: छात्र www.ccsuniversity.ac.in वेबसाइट पर जाकर Admission 2025-26 लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं। उन्हें अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी। कोर्स और कॉलेजों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध ब्रोशर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?