Delhi University Timings: देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है, जिससे इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों से लेकर शिक्षकगण तक हैरान रह गए हैं।
दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे आने वाले समय में छात्रों को हर एक फिल्ड में करियर बनाने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब से दिल्ली यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कई कॉलेजों में वर्किंग आवर्स को बढ़ाया जाएगा।
Delhi University Timings: दिल्ली यूनिवर्सिटी में क्लासेस का समय
पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में सुबह 9 बजे से दोपहर तक क्लासेस चलती थीं, लेकिन अब कॉलेजों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि अब क्लासेस के अलावा सेमिनार, वर्कशॉप और स्किल डेवलपमेंट सेशन जैसी एक्टिविटीज को बढ़ावा देना जरूरी है प्रशासन के इस फैसले से लगभग सभी शिक्षकगण नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

फैकल्टी और टीचर्स को नहीं पसंद आया नया शेड्यूल
रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के लगभग सभी फैकल्टी मेंबर्स को यह नया शेड्यूल सही नहीं लग रहा है। टीचर्स ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बदलाव उन पर मेंटल और फिजिकल प्रेशर बढ़ा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई विभागों में प्रोफेसर्स/शिक्षकों की कमी है। ऐसे में अगर समय को और बढ़ा दिया जाएगा, तो उनके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाएगी, जिसके कारण रिसर्च वर्क और पर्सनल कमिटमेंट्स पर असर पड़ने की आशंका है।

Delhi University Timings: विद्यार्थियों ने भी जताई आपत्ति
कई विद्यार्थियों ने इस नए शेड्यूल पर आपत्ति जाहिर की है। उनका कहना है कि ज्यादा देर तक कॉलेज में रुकना कम्यूटिंग और सेफ्टी के लिहाज से परेशानी भरा हो सकता है, खासकर उन लड़कियों के लिए जो दूर-दराज से पढ़ाई करने आती हैं।