Delhi News : दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने असाधारण साहस और तत्परता का परिचय देते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों ने एक युवक से हथियार के बल पर तीन सोने की चेन लूटी, और भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग तक कर दी। घटना के दौरान कॉन्स्टेबल राहुल ने साहसिक कदम उठाते हुए बदमाशों की बाइक पर लात मारकर उन्हें गिरा दिया, जिससे दोनों आरोपी मौके पर ही काबू कर लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी वारिस और नंद नगरी निवासी इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक बाइक और लूटी गई चेन बरामद की है। दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/ssstwitter.com_1747134717691.mp4?_=1स्पेशल सीपी, ट्रैफिक (जोन-1) के के. जगदीशन ने बताया कि यह कार्रवाई एसीपी योगेंद्र खोखर के नेतृत्व में की गई। टीम में शाहदरा ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई संजीव, कांस्टेबल राहुल और सन्नी शामिल थे। ये सभी शाहदरा जीटी रोड स्थित चिंतामणि लाल बत्ती के पास तैनात थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने टीम को जानकारी दी कि दो बदमाश सीमापुरी में युवक से लूटपाट कर चिंतामणि लाल बत्ती की ओर भाग रहे हैं। पुलिस टीम ने जैसे ही बदमाशों को देखा, उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने डरने के बजाय साहसिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिराकर दबोच लिया।
Delhi News : स्पेशल स्टाफ जैसे सक्रिय हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी
ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार पूर्व में शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ में इंचार्ज रह चुके हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में भी उसी सक्रियता के साथ टीम को निर्देशित किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और बदमाशों को पकड़कर थाना पुलिस को सौंपा जाए।
यह भी पढ़े…
