Lokhitkranti

Meerut News: NHAI ने बढ़ाया सिवाया टोल पर टैक्स, 1 जुलाई से बढ़ेंगी कीमते, जानिए क्या रहेंगी नई दरें

Meerut News: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे (एनएच-58) से यात्रा करने वालों के लिए एक अहम खबर है। मेरठ के मोदीपुरम स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर 1 जुलाई 2025 से टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने जा रही है। इस प्रस्ताव को संबंधित प्राधिकरण की मंजूरी मिल चुकी है, और नई दरें इसी तारीख से लागू कर दी जाएंगी। हर साल की तरह इस बार भी 1 जुलाई से टोल टैक्स की दरें संशोधित की गई हैं। यात्रियों को अब कार, जीप, वैन जैसे छोटे वाहनों पर 5 रुपये, जबकि बस, ट्रक व मल्टीएक्सल वाहनों पर 10 रुपये तक की अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। हालांकि, 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को कोई अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा, क्योंकि उनके लिए पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।

Meerut News: क्या है कारण

Untitled design 2025 06 28T103120.721

राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरों में यह वार्षिक वृद्धि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मानकों के अनुरूप की जाती है, ताकि राजस्व में स्थिरता बनी रहे और हाईवे के रखरखाव में सहूलियत हो।

Meerut News: किसे होगा सीधा असर

दिल्ली और मेरठ से उत्तराखंड व अन्य हिल स्टेशनों की ओर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। खासतौर पर रोजाना अप-डाउन करने वाले वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह बोझ बढ़ाने वाला होगा।

Meerut News: स्थानीय निवासियों को राहत

NHAI द्वारा स्थानीय लोगों को राहत दी गई है। 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले स्थानीय निजी और वाणिज्यिक वाहनों पर कोई अतिरिक्त बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।

Meerut News: ये हैं पुरानी कीमतें व्हीकल एकल यात्रा स्थानीय व्यक्तिगत स्थानीय वाणिज्यिक

कार, जीप, वैन 110 25 55

एलसीवी, एलजीवी या मिनी बस 195 95

बस, ट्रक 395 195 मल्टीएक्सल वाहन 635 315

Meerut News: नई प्रस्तावित दरें वाहन के प्रकार एकल यात्रा लोकल व्यक्तिगत लोकल वाणिज्यिक

कार, जीप, वैन 115 25 55

एलसीवी, एलजीवी या मिनी बस 200 100

बस, ट्रक 400 200

मल्टीएक्सल वाहन 645 320

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?