ब्यूरो।
मनोज मिश्रा
Meerut News: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नंगला बट्टू रोड पर रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी नेता एवं नंगला बट्टू रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष तुषार गुप्ता के घर के बाहर लगे बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से अचानक भयंकर आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसका रूप विकराल हो गया और आसपास के लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) को कई बार फोन कर सूचना दी, लेकिन कई सौ कॉल्स के बावजूद न कोई अधिकारी आया और न ही कोई सरकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचा।
तुषार गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम पूरी रात घर के बाहर डटे रहे, सिर्फ इसलिए कि कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। अगर आग ने पास की इमारतों को पकड़ लिया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह सीधी-सीधी लापरवाही है।”
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में भी UPPCL की इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते अधिकारी मौके पर पहुंच जाते, तो स्थिति को शुरुआती स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सकता था।