Lokhitkranti

Meerut News: नौचंदी मेले में महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणियां, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Meerut News: मेरठ के प्रसिद्ध नौचंदी मेले में एक शर्मनाक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ मुस्लिम युवकों को महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

वीडियो के सामने आने के बाद शहर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मेरठ पुलिस प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा, “जब हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही महिला पुलिसकर्मी ही सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक, विशेषकर हमारी बहन-बेटियां, कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी? ऐसे अश्लील हरकतें करने वाले लोगों का इलाज होना बेहद जरूरी है। पुलिस को चाहिए कि बिना देर किए इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करे।”

संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से किसी की गिरफ्तारी या एफआईआर की पुष्टि नहीं हो सकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?