Lokhitkranti

Delhi News: पटेल नगर में मानसून के बीच जल बोर्ड के प्रोजेक्ट ने मचाया कहर, लोग हुए परेशान

दिल्ली पटेल नगर

रिपोर्टर : राहुल कुमार

Delhi News: दिल्ली की सड़कों को लंदन जैसा बनाने का दावा करने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सत्ता से हाथ धो बैठे है। लेकिन अगर जल्द ही दिल्ली की सड़कों का हाल सही नहीं हुआ तो सीएम रेखा गुप्ता को लेकर कब तक जनता का गुस्सा शांत रहेगा ये बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा। मामला राजधानी के पटेल नगर का है, जहां इन दिनों स्थानीय लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे है।

Delhi News: खुदाई प्रोजेक्ट ने इलाके की हालत बनाई बदतर

दरअसल, पटेल नगर में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मानसून के बीचोंबीच शुरू किए गए एक सड़क खुदाई प्रोजेक्ट ने इलाके की हालत बदतर बना दी है। खुदाई के चलते जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जो अब भारी बारिश के कारण जलमग्न हो चुके हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है।

Delhi News: बुज़ुर्गों-बच्चों का निकलना मुश्किल

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट मानसून से पहले शुरू किया जाना चाहिए था, ताकि बरसात में राहत मिलती, न कि परेशानी। लेकिन अब हालात ये हो गए है कि बुज़ुर्गों और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि लगातार घट रही ग्राहकी ने उनके कारोबार पर गहरा असर पड़ रहा है।

Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही पर उठे सवाल

लोगों की परेशानी सुनने के बाद अब स्थानीय प्रशासन और दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही पर सवाल उठने शुरु हो गए है। क्षेत्र में एम्बुलेंस और अन्य जरूरी वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है, जिससे आपात स्थिति में संकट और बढ़ सकता है। जनता अब केवल राहत नहीं, बल्कि जवाबदेही की मांग कर रही है। सवाल उठता है कि अगर किसी दुर्घटना में जान-माल का नुकसान होता है, तो उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? क्या प्रशासन को पहले से तैयारी नहीं करनी चाहिए थी?

यह भी पढ़े:- Delhi News: विदेशी सेल की बड़ी कार्रवाई, 7 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोचा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?