ब्यूरो- राहुल कुमार
Delhi News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह हिमांशु भाऊ गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में हुए इस एनकाउंटर में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित वशिष्ठ और भूमित मलिक के रुप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं और गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
Delhi News : ये है एनकाउंटर की पूरी घटना
पुलिस के अनुसार, 5 जुलाई की सुबह स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि दो शूटर बाइक से दिल्ली में घुसने वाले हैं। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों आरोपी रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में दर्ज FIR संख्या 234/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 103(1)/3(5) BNS और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25/27 में वांछित थे। मामले की जांच में पता कि 1 जून 2025 को इन्होंने हिमांशु भाऊ के इशारे पर अंकित के मामा अनिल की हत्या की थी। यह हत्या वर्ष 2022 में हिमांशु के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग और उसके मामा की हत्या के बदले में की गई थी।
![]()
Delhi News : अधिकारियों ने दी क्या जानकारी ?
आरोपियों के पास से पुलिस को एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, भूमित पर 6 और मोहित पर 7 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। मामले में स्पेशल सेल (NIR) के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े…