रिपोर्टर : राहुल कुमार
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक हाई-टेक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये कार्रवाई सेंट्रल जिले की साइबर सेल ने की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने एक मनी ट्रांसफर कंपनी को निशाना बनाकर फर्जी वॉलेट ट्रांजैक्शन के जरिए लाखों की चपत लगाई।
Delhi News: पुलिस जांच में हुआ खुलासा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कंपनी के एडमिन पोर्टल तक अवैध रूप से पहुंच हासिल की। उन्होंने सिस्टम की तकनीकी खामियों का फायदा उठाते हुए कई फर्जी लेनदेन किए, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। फिलहाल, पुलिस ने साइबर अपराध में इस्तेमाल किए गए डिजिटल उपकरणों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के हाथ कई अहम डिजिटल साक्ष्य भी लगे हैं, जिनकी मदद से मामले की गहन जांच की जा रही है।
Delhi News: किस-किस नेटवर्क्स से जुड़े है तार
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला न सिर्फ एक वित्तीय धोखाधड़ी का है, बल्कि यह डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा में मौजूद कमजोरियों को भी उजागर करता है। गिरोह की गतिविधियों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह कोई स्थानीय ठगी नहीं, बल्कि एक संगठित साइबर क्राइम नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार और किन-किन लोगों या नेटवर्क्स से जुड़े हैं।
वहीं दूसरी तरफ साइबर पुलिस की यह कार्रवाई डिजिटल अपराधों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है। जो यह बताती है कि साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहना अब पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़े:- Delhi News: पटेल नगर में मानसून के बीच जल बोर्ड के प्रोजेक्ट ने मचाया कहर, लोग हुए परेशान