रिपोर्टर : राहुल कुमार
Delhi News: दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल कुमार खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों को धोखा दिया करता था। सबसे ज्यादा वह महिलाओं को अपना निशाना बनाता और उनके साथ दोस्ती या भरोसे का रिश्ता बनाकर ठगी कर लिया करता था।
Delhi News: वर्दी पहनकर घूमता था साहिल
पुलिस के मुताबिक, साहिल दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था और नकली पुलिस पहचान पत्र के जरिए खुद को सब-इंस्पेक्टर बताता था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक नकली पहचान पत्र, जाली नियुक्ति पत्र, और दिल्ली पुलिस की मुहर लगे कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
![]()
Delhi News: पुलिस ने मामले में क्या बताया ?
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, और सरकारी पद के दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई यह दिखाती है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली पुलिस ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाए हुए है।
फिलहाल, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और क्या इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा और बारिश के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस को बांटी गई 200 बरसात किट