Lokhitkranti

DELHI CRIME: बदरपुर बना जुर्म का अड्डा, लूटपाट का विरोध करने पर युवक की बेरहमी से हत्या

DELHI CRIME: दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामला राजधानी दिल्ली का है जहां बदरपुर इलाके में जुर्म का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जुआ, सट्टा, शराब और अपराधियों ने इस इलाके को अपराध का सबसे बड़ा अड्डा बना दिया है।

यह है पूरा मामला
DELHI CRIME: मामला बीते शुक्रवार का है जहां एक युवक अपनी नाइट ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहा था।  कुछ जेबकतरों और बदमाशों ने उसे रास्ते में रोककर लूटने की कोशिश की। जब युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

इलाके में दहशत का माहौल
DELHI CRIME: इस ताज़ा मर्डर की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। चौराहों से लेकर गलियों तक, हर जगह खुलेआम सट्टा, जुआ और शराब का कारोबार चल रहा है। आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं, पर पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

पुलिस की चुप्पी पर सवाल
DELHI CRIME: घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ना ही अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना है। लोगों ने मांग की है कि बदरपुर इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और गश्त बढ़ाई जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?