Lokhitkranti

Baghpat News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ करोड़ो का लुटेरा, जानिए कैसे लगी पुलिस के हाथ ये बड़ी कामयाबी

Baghpat News: शनिवार रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक और माल लूटने वाले खतरनाक गैंग के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गैंग का एक कुख्यात बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें की घायल बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर, निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। संदीप कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में लगभग चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक की लूट के मामले में वांछित चल रहा था। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

चार से ज्यादा ड्राइवर की कर चुका है हत्या

Untitled design 2025 06 30T112300.556

Baghpat News: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदीप का गैंग अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका है और ट्रकों को माल समेत लूट चुका है। इनकी गतिविधियां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के हाईवे क्षेत्रों में सक्रिय रही हैं। संदीप के खिलाफ विभिन्न राज्यों में लूट, हत्या, डकैती जैसे 16 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ और पुलिस को लंबे समय से इस गैंग की तलाश थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने बागपत में ट्रैप लगाकर मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। बागपत एसपी ने बताया कि घायल बदमाश को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

                                                                               ये भी पढ़े :

Ghaziabad News : RDC में बवाल, बीच सड़क युवक ने युवती को लाठी-डंडों से पीटता, वीडियो वायरल

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?