CO Anuj Chaudhary : संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और जुमे की नमाज को लेकर दिया गया बयान विवाद का रुप लेता नजर आ रहा है। इस बयान पर अब मुस्लिम लीग ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर होली के दिन संभल में कोई झगड़ा होता है तो उसकी जिम्मेदारी अनुज चौधरी की होगी। साथ ही लीग ने डीजीपी को पत्र लिखकर अनुज चौधरी को संभल से हटाने की मांग की है।
CO Anuj Chaudhary : अनुज चौधरी का तबादला करने की मांग
दरअसल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात ने कहा कि सीओ का बयान हिन्दू लीडर जैसा है और उन्होंने अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा। पुलिस अधिकारी का काम हिन्दू और मुसलमानों के बीच इंसाफ करना है, न कि किसी एक समुदाय का पक्ष लेना। अनुज चौधरी का बयान धमकाने के अंदाज में था और वह हिन्दू लीडर की तरह बोले। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संभल में फसाद के बाद से अनुज चौधरी की गतिविधियां हिन्दू लीडर जैसी रही हैं और हो सकता है कि वह भविष्य में बीजेपी से एमपी या एमएलए बनना चाहते हों। कौसर हयात ने डीजीपी को पत्र लिखकर अनुज चौधरी का तबादला करने की मांग की और कहा कि संभल में झगड़ा होने पर अनुज चौधरी जिम्मेदार होंगे।
CO Anuj Chaudhary : यूपी पुलिस में अच्छे अधिकारियों की कमी
आगे मौलाना कौसर हयात ने कहा कि यूपी पुलिस में अच्छे अधिकारियों की कमी नहीं है। संभल के मामले को कोई दूसरा अधिकारी भी संभाल सकता है। उन्होंने सरकार और पुलिस विभाग से मांग कि है कि मुसलमानों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अनुज चौधरी को तुरंत वहां से हटाया जाए।
CO Anuj Chaudhary : क्या बोले थे सीओ अनुज चौधरी ?
दरअसल, सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें।
यह भी पढ़े…
Sambhal CO Anuj Chaudhary : ‘वो पहलवान है…’ CO के समर्थन में सीएम योगी ने विपक्ष को दिया करार जवाब
