Lokhitkranti

Thama Teaser Release: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का रोमांस आया सामने, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बने अंधेरे का राजा

Thama Teaser Release

Thama Teaser Release: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म “थामा (Thama)” का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म में आपको रोमांस और हॉरर का मिक्सअप देखने को मिलेगा। आज इस फिल्म का पहला टीजर सामने आ गया है, जिसमे रोमांस की एक झलक देखने को म मिली।

रोमांस से शुरू हॉरर पर खत्म

टीजर की शुरुआत आयुष्मान और रश्मिका की प्यारी केमिस्ट्री से होती है। दोनों को एक-दूसरे के प्यार में खोया दिखाया गया है। लेकिन जैसे ही कहानी आगे बढ़ती है, स्क्रीन पर अंधेरे का माहौल छा जाता है और कहानी एक हॉरर मोड़ ले लेती है। यही ट्विस्ट दर्शकों को सबसे ज्यादा उत्सुक कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री ने बदला खेल

टीजर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री सबसे बड़ा सरप्राइज है। वे “यक्षासन” के किरदार में नज़र आएंगे, जिन्हें “अंधेरे का बादशाह” कहा जा रहा है। उनके इंटेंस लुक और डरावनी मौजूदगी ने टीजर को और भी रोमांचक बना दिया है।

थामा में अभिनेताओं को क्या-क्या मिला किरदार ?

आयुष्मान खुराना “आलोक” का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें “इंसानियत की आखिरी उम्मीद” बताया गया है।

रश्मिका मंदाना “ताड़का” के रोल में हैं, जिन्हें “रोशनी की पहली किरण” कहा गया है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बने हैं यक्षासन, यानी अंधेरे के राजा।

परेश रावल “राम बजाज गोयल” के रोल में दिखेंगे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग इस खौफनाक कहानी में हल्के-फुल्के पल लेकर आएगी।

Thama Teaser Release: रश्मिका मंदाना का अनुभव

फिल्म को लेकर रश्मिका ने कहा, “थामा मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज रही। मैंने सोचा था कि अब तक सब देख लिया है, लेकिन यह फिल्म मेरी सोच से कई ज्यादा कठिन और अलग रही। मुझे लगता है यह दर्शकों की नजर में मेरे लिए एक नया दृष्टिकोण बनाएगी।”

Thama Teaser Release
Thama Teaser Release

मडॉक फिल्म्स की नई हॉरर-लव स्टोरी

फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्मों से दर्शकों को हंसाने और डराने वालेमडॉक फिल्म्स इस बार थामा के जरिए हॉरर-लव स्टोरी का नया स्वाद लेकर आ रहे हैं।

थामा कब होगी रिलीज

थामा इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शकों के लिए टीजर को 29 अगस्त को “परम सुंदरी” के शो के दौरान बड़े पर्दे पर भी दिखाया जाएगा।

Read More: ChatGPT Go vs Free: ₹399 में क्या-क्या मिलेंगे नए फीचर्स ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?