Tamannaah Bhatia Date Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस तम्मन्ना भाटिया हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन अफवाहों पर पलटवार किया है, जिसके कारण उनपे कई सालों से टारगेट किया जा रहा है। इन अफवाहों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का नाम शामिल है।
दरअसल इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया ने पहली बार खुलकर बात की है। उनका नाम अक्सर विराट कोहली के साथ जुड़ते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर कई सालों से इन अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ था, जिन पर आज तम्मन्ना ने खुलकर बात की है।
अब्दुल रज्जाक को लेकर वायरल हुई थी तस्वीर (Tamannaah Bhatia Date Virat Kohli)
साल 2020 में एक ज्वेलरी स्टोर इवेंट के दौरान तमन्ना की एक तस्वीर अब्दुल रज्जाक के साथ वायरल हो गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये कहा जाने लगा कि दोनों के बीच कोई रिश्ता है। अब अफवा का तमन्ना ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट बहुत मजेदार जगह है। इंटरनेट के हिसाब से तो मेरी शादी भी हो चुकी है। माफ कीजिए सर, आपके तो दो-तीन बच्चे भी हैं! मुझे नहीं पता आपकी जिंदगी के बारे में, लेकिन मेरे लिए ये बहुत शर्मिंदगी भरा था।”

विराट कोहली को लेकर तमन्ना ने बताया सच (Tamannaah Bhatia Date Virat Kohli)
जब विराट कोहली को लेकर तमन्ना से पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ मना करते हुए कहा, ”मुझे बहुत बुरा लगा, क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थी। शूट के बाद कभी बात भी नहीं हुई। ना मैंने उनसे बात की, ना दोबारा मिली।”

तम्मन्ना ने आगे यह भी कहा कि ऐसे अफवाहों का कोई आधार नहीं होता और यह काफी असहज करने वाला होता है जब आपको ऐसे लोगों से जोड़ा जाता है जिनसे आपकी कोई निजी पहचान भी नहीं है।
खुद के बारे में जानने के लिए तमन्ना करती है गूगल (Tamannaah Bhatia Date Virat Kohli)
तम्मन्ना ने बताया कि शुरू में उन्हें यह सब झेलना कठिन लगा, लेकिन अब वह समझ गई हैं कि वह जनता की सोच को नियंत्रित नहीं कर सकतीं। आखिरकार बातचीत के अंत में तमन्ना ने कहा कि एक कलाकार के रूप में वह हमेशा इस बात को लेकर सतर्क रहती हैं कि दर्शक उनके काम को कैसे देखते हैं।
तमन्ना ने बताया कि जब उन्हें खुद के बारें में जानना होता है तो वह गूगल का सहारा लेती हैं। ताकि वह जान सकें कि उनके काम का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है।
Read More: भारत ने ठुकराया अमेरिका का टैरिफ दबाव! विदेश मंत्रालय की Donald Trump को दो टूक