बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “परम सुंदरी(Param Sundari)” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग उनकी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
हाल ही में मुंबई में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहां पूरी स्टार कास्ट और मशहूर सिंगर्स सोनू निगम और श्रेया घोषाल भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में जान्हवी और एक फैन के बीच हुई मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
फैन की टी-शर्ट बनी ऑटोग्राफ की जगह
इवेंट से सामने आए वीडियो में देखा गया कि एक फैन ने जान्हवी से ऑटोग्राफ की रिक्वेस्ट की। जब उसके पास कागज नहीं था, तो जान्हवी ने सीधे उसकी टी-शर्ट पर साइन कर दिया। यह पल देखकर वहां मौजूद लोग खुश हो उठे और फैन के लिए यह पल जिंदगी भर की याद बन गया।
पारंपरिक लुक में दिखीं Janhvi Kapoor
इस मौके पर जान्हवी कपूर ने पारंपरिक अंदाज अपनाया। उन्होंने पीच कलर की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी पहनी थी, जिसे गोल्ड और डायमंड चूड़ियों और लंबे इयररिंग्स के साथ मैच किया था। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
मलयाली एक्सेंट को लेकर आलोचना पर बोलीं जान्हवी
हाल ही में “परम सुंदरी” के ट्रेलर में जान्हवी के मलयाली एक्सेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जान्हवी ने कहा, “फिल्म में मेरा किरदार आधा तमिल और आधा मलयाली है। मैं न तो मलयाली हूं और न ही मेरी मां थीं, लेकिन इस किरदार के जरिए मुझे उस संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला। मैं हमेशा से मलयालम फिल्मों और वहां की संस्कृति की प्रशंसक रही हूं।”

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी। फिल्म में मंजोत सिंह, रेंजी पनिक्कर और संजय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। कहानी एक उत्तर भारतीय लड़के “परम” और दक्षिण भारतीय लड़की “सुंदरी” की है, जिनकी मोहब्बत केरल की खूबसूरत बैकवॉटर्स के बीच पनपती है। यह फिल्म क्रॉस-कल्चरल रोमांस को आधुनिक अंदाज में दर्शाती है।

जान्हवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
“परम सुंदरी” के अलावा जान्हवी कपूर वरुण धवन के साथ “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” में नज़र आएंगी। साथ ही वह साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म “पेड्डी” में भी काम कर रही हैं।