Avatar Movie Trailer: लम्बे इंतजार के बाद डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। जी हां अब तक आपने अवतार का 2 पार्ट देख लिया है, तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
दरअसल अवतार फिल्म का तीसरा पार्ट इसी साल रिलीज होगा। इस बात की जानकारी ट्रेलर के माध्यम से दे दी गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 2156 करोड़ में बनाई गई है। यह आपको रोमांच से भर देने वाला है।
अवतार के तीसरे पार्ट का क्या नाम है ?
अवतार फिल्म अब तक दो पार्ट में सामने आ चुकी है। साल 2022 में अवतार फिल्म का दूसरा पार्ट सामने आया था, जिसका नाम था ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ । अब तीन साल इंतजार के बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है, जिसका नाम है ‘अवतार: फायर एंड ऐश (Avatar: Fire and Ash) ’ ।

‘अवतार फेयर एंड ऐश’ ट्रेलर (Avatar Movie Trailer)
अवतार फिल्म के तीसरे पार्ट का ट्रेलर 3 सालों के लम्बे इंतजार के बाद सोमवार 28 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस ऊना चैपलिन की भी झलक देखने को मिली है, ऐसे में फैंस के लिए यह ट्रेलर और भी रोमांचक हो गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेलर और इसकी क्लिप वायरल हो रही है।
Avatar Movie Trailer: अवतार पार्ट 3 कब रिलीज होगा ?
अवतार फिल्म का तीसरा पार्ट इसी साल सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाला है। इस साल 19 दिसम्बर 2025 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। यानी कि आप इस फिल्म का हर भाषा में लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें, इस पार्ट में एक नए विलेन की एंट्री हुई है, जिसका नाम वरांग बताया गया है।
Read More: Ghaziabad news: फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन जैन को 5 दिन की पुलिस रिमांड