Bihar Police : बिहार के सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में पुलिसवर्दी में दो कर्मी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान एक दारोगा और 112 आपातकालीन सेवा में तैनात ड्राइवर के रूप में हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
Bihar Police : वर्दी में मंच के पास बैठे दिखे पुलिसकर्मी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दारोगा कमर पर पिस्टल लगाए वर्दी में मंच के पास बैठा है, जबकि 112 सेवा का ड्राइवर भी उसके साथ मौजूद है। दोनों भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के डांस का आनंद ले रहे हैं और ठुमके लगाते हुए, वीडियो रिकॉर्ड करते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/05/ssstwitter.com_1747200038677.mp4?_=1Bihar Police : सोशल मीडिया पर नाराजगी
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने पुलिस की नैतिकता और जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब रक्षक ही मर्यादाओं को तोड़ें, तो समाज में अनुशासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है। इस घटना ने पुलिस विभाग को भी असहज स्थिति में ला खड़ा किया है। वर्दी में इस तरह की गतिविधियों को सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए संबंधित अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की है। दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े…
