Ghaziabad Protest: संसद में अमित शाह द्वारा बाबा साहिब डॉ भीम राव राम जी पर टिप्पणी करने के बाद तमाम राजनैतिक पार्टियां हमलावर हो गई है…जगह जगह अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है…इसी क्रम में शनिवार को ज़िला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य दलों के लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
बाबा साहब का अपमान यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा
Ghaziabad Protest: तो वहीअधिवक्ताओं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा। संविधान के निर्माता बाबा साहब पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है। गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ज़िला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर ये मांग की है कि गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि बाबा साहिब में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान बना रहे।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com