Ghaziabad News: रेलवे स्टेशन पर टिकट घर के पास लेटे बुजुर्ग को डंडे से मारने का एक वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस जांच में जुट गई । वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की गई तो वह रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मी निकले। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की।
विस्तार में
Ghaziabad News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 10 सेकंड की वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के टिकट घर के बाहर बुजुर्ग और उस पर चीखते-चिल्लाते और हटाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग बुजुर्ग के पास पहुंचते हैं और चारों तरफ से घेरकर खड़े होकर उस पर चीखने चिल्लाने लगते हैं। साथ ही उसे वहां से हटने को कहते हैं। इसी बीच कुछ लोग बुजुर्ग को डंडा भी मारते हैं। किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जांच हुई तो पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोग सफाई कर्मी हैं।
साफ़ सफाई के लिए हटाया जा रहा था
Ghaziabad News: उन्होंने बताया कि स्टेशन प्लेटफॉर्म पर सफाई का काम चल रहा था। बताया कि जिस व्यक्ति को डंडे मारने की बात कही जा रही है वह नग्न हालत में टिकट घर के बाहर कंबल ओढ़े लेटा था। उस जगह पर शौच भी की थी। साफ-सफाई के लिए उसे हटाया जा रहा था, न हटने पर उसके डंडा टच किया गया था। वह केवल उस व्यक्ति को वहां से हटकर सफाई करने के लिए बोल रहे थे। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जांच और पूछताछ चल रही है। जल्द ही पूरी मालूमात हासिल कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Rapid Rail: नमो भारत ट्रेन के यात्री इस तरह पा सकेंगे किराए में 10% छूट
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com