Noida News : नोएडा में सेक्टर 126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में आज शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धमकी भरा मेल आया। जिसमें लिखा था कि स्कूल में बम है। मेल मिलने के बाद स्कूल के प्रबंधक ने नोएडा पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई और सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला। लेकिन सुरक्षा के नजरिए से बच्चों को घर वापस भेज दिया गया था।
Noida News : अब पढ़े पूरा मामला
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि स्कूल की मेल पर देर रात 12 बजे एक ई-मेल आया था। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुबह करीब आठ बजे प्रधानाचार्य स्कूल पहुंची। उन्होंने जब मेल चेक किया तो बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पढ़ा। मेल पढ़कर वह डर गए और स्कूल के स्टाफ को बुलाकर मेल की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। साथ ही स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया। जो स्कूली वाहन बच्चों को लेकर स्कूल की ओर बढ़ रहे थे, उनके स्टाफ को इसके बारे में बताया और वापस बच्चों को घर छुड़वाया।
पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर बीडीएस यूनिट के माध्यम से स्कूल परिसर की जांच कराई गई है। स्कूल में लगभग 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला है। ईमेल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें ये पहला मामले नहीं है इससे 2 दिन पहले बिसरख थाना क्षेत्र के एक स्कूल को इसी तरह का मेला आया था। लेकिन 10 मिनट बाद ही दोबारा से मेल आया, इसमें मेल भेजने वाले ने सूचना को फर्जी बता था। हालांकि पुलिस मौके पहुंची और सर्च अभियान चलाया था।
यह भी पढ़े…
Hapur News: एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तो दूसरे ने दिया रौंद, मौत
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।