Hapur Breaking: बड़ी खबर हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से आ रही है जहाँ पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार में
Hapur Breaking: जिले के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कल्याणपुर नहर पुल पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक ब्रेजा कार संदिग्ध अवस्था में आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनकी घेराबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोतवाली ले आई। कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि बरामद गंजे की कीमत मार्केट में करीब 12 लाख रुपए है।
मुरादाबाद से मेरठ जा रहे थे आरोपी
Hapur Breaking: एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनीष कुमार उर्फ मीनू, वसीम और अजहरुद्दीन बताया है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन एक ब्रेजा कार भी बरामद की गई है।उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हापुड़, मेरठ बागपत में हत्या, एनडीपीएस एक्ट, और आबकारी अधिनियम सहित कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि वह सभी मुरादाबाद कि ओर से मेरठ जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:-
Hapur Accident: हाईवे पर ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में 7 लोग घायल
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com