Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना टीलामोड पुलिस टीम ने मुठभेड़ में लुटेरे को घायर कर गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
Ghaziabad News : चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना टीलामोड पुलिस टीम फरुखनगर बाईपास तिराहा पर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक टीला मोड की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी। जिसको रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार ने पुलिस पार्टी को देखकर फरुखनगर कस्बे की तरफ मुड़कर भागने लगा।
Ghaziabad News : लुटेरे ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
पुलिस द्वारा संदिग्ध का पीछा किया गया तो बाइक सवार ने कच्चे रास्ते पर गाड़ी मोड दी जो फिसल कर गिर गई और बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से निशाना बनाकर फायर करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायरिंग की तो बाइक सवार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिससे बदमाश घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जिसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम फरमान उर्फ पम्मी पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम कुरैनी थाना नरेला दिल्ली बताया।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के पास से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। मोटर साइकिल के बारे में पूछा गया तो उक्त मोटर साइकिल दिल्ली से चोरी होना बताया गया।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।