Meerut News : अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों श्री केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में मेरठ के शताब्दीनगर में आयोजित शिव महापुराण में कथा सुना रहे है। जिनकी कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। श्रद्धालुओं में आस्था इतनी है कि वे कहते हैं पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के बाद से उनका जीवन ही बदल गया। इस बीच मंगलवार और आज बुधवार को बड़ी संख्या में कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण रैपिड मेट्रो में डेरी सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि जहां एक तरफ टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ चेकिंग लाइन में भीड़ खचाखच थी। जिसके कारण रैपिड मेट्रो में रोज सफर करने वालों यात्रियों के काफी परेशानी हुई। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण रैपिड मेट्रो की चांदी-चांदी हो गई वो कैसे आए बताते है…
Meerut News : स्टेशनों पर देखी गई भीड़
गौरतलब है कि कल तक जिस रैपिड मेट्रो में केवल कुछ ही लोग सफल किया करते थे वहीं रैपिड मेट्रो बीते दो दिनों से खचाखच भरकर दौड़ रही है। इसके पीछे का कारण कोई और नहीं बल्कि मेरठ में हो रही पं. प्रदीप मिश्रा की कथा है। जिसे सुनने किए लोग दूर-दूर से आ रहे है। जिसके लिए श्रद्धालुओं रैपिड मेट्रो से सफर तय कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिस तरह से पंडित जी की कृपा श्रद्धालुओं पर हो रही है ठीक वैसे ही रैपिड मेट्रो पर क्योंकि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण रैपिड मेट्रो के टिकट काफी बड़ी संख्या में बिक रहे है। जिससे रैपिड मेट्रो की कमाई में वृद्धि होने की आशंका है। ऐसा में माना जा रहा है कि पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन के कारण रैपिड मेट्रो की चांदी-चांदी हो गई है।
Meerut News : जानें क्या है कथा का समय
आपको बता दें कि जो श्रद्धालु श्री शिव महापुराण को सुनना चाहते हैं वो प्रत्येक दिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शताब्दी नगर स्थित दि अध्ययन पब्लिक स्कूल के पिछे कथा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें समय से पूर्व पहुंचकर अपने स्थान को संरक्षित करना होगा क्योंकि कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।