Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि तरह से सब इंस्पेक्टर ने कर्तव्य का पालन न करने के साथ ही प्रोटोकॉल के अनुरूप किसी व्यक्ति को सेल्यूट किया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सवाल उठाए जाने लगे तो एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े क्या पूरा मामला…
दरअसल, जिले के पवई थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। इस बात की पुष्टि जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने की है। जिन्होंने बताया है कि आजमगढ़ के दौरे पर गगन यादव आए थे, जो एक घटना में परिजनों से मिलने गए थे। वहां पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य पर आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने कर्तव्य का पालन न करने के साथ ही प्रोटोकॉल के अनुरूप सेल्यूट नहीं किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गगन यादव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर रील बना कर शेयर किया है।
Uttar Pradesh News : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सेल्यूट के बाद गाड़ी से उतरे गगन यादव ने भी सब इंस्पेक्टर से हाथ मिलाया। ऐसे में गोपाल मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथी विभागीय जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Uttar Pradesh News : प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आजमगढ़ के सरायपुर के रहने वाले रामाशंकर यादव को श्रद्धांजलि देने इंडियन रिफॉर्मर्स संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव पहुंचे थे। गगन यादव के काफिले के रुकते ही सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य ने सेल्यूट किया था, जो की प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। इस पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस मामले में पुलिस ने निलंबन की कार्रवाई की।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।