Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज शनिवार सुबह प्रशासन ने बिजली चेकिंग अभियान के दौरान 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी पाई गई। दरअसल, बिजली विभाग और पालिका टीम के साथ डीएम-एसपी फोर्स को लेकर सपा सांसद के क्षेत्र में चेकिग करने पहुंचे जहां 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पाई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद के अंदर भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दीपा सराय और अन्य कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां अधिकांश घरों में बिजली चोरी हो रही है।
Sambhal News : सपा सांसद के क्षेत्र में छापेमारी
दरअसल, संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय एवं कोतवाली संभल के मोहल्ला नई सराय में डीएम एसपी फोर्स के साथ बिजली चेकिंग अभियान करने पहुंचे थे। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही। एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ संभल अनुज चौधरी मौजूद रहें। मौहल्ला दीपा सराय सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का क्षेत्र है। चेकिंग अभियान के दौरान पता चला कि क्षेत्र में बिजली चोरी करके चलाई जा रही है। डीएम एसपी एवं बिजली विभाग की टीम ने मदरसा एवं मस्जिद के अंदर जाकर भी बिजली चोरी करते हुए कटिया तार पकड़े हैं। बिजली विभाग के एक्सईएन नवीन गौतम एवं एसडीओ संतोष त्रिपाठी के एवं टीम के साथ मौजूद रहे।
Sambhal News : DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने क्या जानकारी दी ?
मामले में जानकारी देते हुए DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि “सुबह लाउडस्पीकर को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। देखा गया कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। लगभग 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पाई गई है। जब हम एक मस्जिद में पहुंचे तो वहां करीब 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट प्वाइंट थे और मीटर बंद मिला। सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।”
Sambhal News : 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटा
वहीं दूसरी तरफ जानकारी देते हुए SP कृष्ण विश्नोई ने बताया कि सुबह 5 बजे हम लोग अभियान चला रहे हैं। सभी ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी उतारा गया है। यहां पर बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। करीब 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटा गया है। साथ ही यहां पर करोड़ों रुपये की बिजली चोरी हो रही थी। इन सबके खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा। मस्जिद में भी बिजली चोरी हो रही थी। मस्जिद में 4 AC प्रकाश में आए हैं। मस्जिद से कई घरों में बिजली सप्लाई दी जा रही थी, उसकी भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : एनकाउंटर में मारा गया बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका, 50 हजार का इनाम था घोषित
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।