Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिन निकलते ही दिल्ली पुलिस और यूपी STF ने एनकाउंटर में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में मारे जाने वाला आरोपी वहीं है जिसने शाहदरा स्थित फर्श बाजार इलाके में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। ढेर हुए बदमाश की पहचान सोनू मटका के रुप में हुई है। ये मुठभेड़ बागपत-मेरठ के पास हुई है।
पुलिस के अनुसार, गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाश सोनू मटका पर दिवाली के दिन चाचा-भतीजे की हत्या करने का आरोप था। घटना के बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में थी।
चाचा भतीजे को मारी थी गोली
आपको बता दें कि सोनू मटका ने दिवाली वाले दिन शाहदरा इलाके में चाचा भतीजा को गोली मारी थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वो फरार चल रहा था। जिसके बास से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ को यह जानकारी मिली कि सोनू मटका मेरठ आने वाला है। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ और स्पेशल सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन करते हुए ट्रैप लगाया और जैसे ही सोनू मटका को आते देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सोनू भागने लगा और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायरिंग की तो गोली सोनू मटका के जा लगी।
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस के अनुसार, सोनू मटका के पास से STF को एक पिस्टल 30 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, 10 जिंदा कारतूस, बाइक बरामद हुई है। सोनू हाशिम बाबा गैंग का शूटर था। उस पर लगभग 12 हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। सोनू पर पुलिस ने 50,000 का इनाम रखा था।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।