Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जानसठ कोतवाली की भलवा चौकी के इंचार्ज सुधीर राजौरी का दलित ग्रामीण के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। यह ऑडियो 5 मिनट 36 सेकेंड का है, जिसमें अनगिनत बार गंदी-गंदी और भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं।
Muzaffarnagar News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, यह मामला खेत से काटे गए शीशम के पेड़ को लेकर उत्पन्न हुआ था। भलवा गांव के दो ग्रामीणों के खेत की मेड़ पर खड़े शीशम के पेड़ किसी ने चोरी से काट लिए थे, जिसके बाद एक पक्ष ने तहरीर दी थी। दूसरे पक्ष को भी चौकी बुलाया गया था, जहां उन्होंने भी अपनी तहरीर देकर अपनी बात रखी। लेकिन जब दलित युवक ने दरोगा सुधीर राजौरी को बदतमीजी से बोलने पर टोका, तो दरोगा आवेश में आ गए और गाली-गलौज करने लगे। ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि दरोगा ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि मारपीट भी की और युवक को जबरन लॉकअप में बैठा दिया।
ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और कुछ लोगों ने कॉल करके भी शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : पिता को शराब पिला चार माह की मासूम बच्ची को चोरी कर फरार हुए चोर, CCTV में घटना कैद
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।