Delhi Parliament Protest News : संसद सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। आए दिन संसद के बाहर कांग्रेस की ओर से नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ये विरोध प्रदर्शन खुद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यानी बुधवार को कांग्रेस के तमाम नेता अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस NDA सांसद और मंत्रियों को गुलाब और तिरंगा दे रही है। इसी बीच जब राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को झंडा दिया तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया और आगे बढ़ गए।
दरअसल, संसद में जैसे ही राजनाथ सिंह अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, उसके तुरंत बाद राहुल गांधी उनके पास पहुंचे। इस बीच राजनाथ सिंह और राहुल के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत हुई, लेकिन जैसे ही राहुल ने तिरंगा दिया तो राजनाथ सिंह बिना लिए ही मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस नेता, बीजेपी नेता और यहां तक की सिक्योरिटी भी ठहाके लगाने लगे। अब इस वाक्य का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रहा है।
Delhi Parliament Protest News : अडानी मामले पर सरकार को घेरना
गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार अडानी मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। चाहे संसद के अंदर की बात हो या फिर बाहर की। हर तरीके से कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करा रही है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।