संवाददाता:- सत्येंद्र राघव
Breaking News Ghaziabad: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी हरियाणा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए। हिंडन एयरपोर्ट पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन की सूचना पर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
हरियाणा के लिए रवाना हुए
Breaking News Ghaziabad: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री श्री सुनील शर्मा, सांसद श्री अतुल गर्ग, विधायक श्री अजीतपाल त्यागी, विधायक श्री संजीव शर्मा, विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी श्री दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, आदि मौजूद रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे सूक्ष्म चर्चा की और हरियाणा के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News: दो साल की मृत बच्ची को गोद में लेकर घूमती रही माँ
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com