Lokhitkranti

Ghaziabad News : रोटरी क्लब साहिबाबाद ने बाल गृह शिशु अनाथालय में डोनेट किया इनवर्टर

Ghaziabad New

Ghaziabad News : बचपन को मानव जीवन का सुनहरा वक्त माना जाता है। क्योंकि आम तौर पर इस समय इंसान हर तरह की जिम्मेदारियों और तनावों से मुक्त रहता है। लेकिन बचपन का समय सुनहरा तब होता है जब बच्चा अपने मां -बाप के साथ रहता है, क्योंकि मां बाप को धरती का भगवान माना जाता है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिन्हें मां बाप का प्यार नहीं मिल पाता। ऐसे बच्चों की परवरिश आसान नहीं होती। जिसकी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है गाजियाबाद स्थित घरौंदा बाल गृह शिशु अनाथालय। जहां आज रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा दो बैटरी युक्त एक इनवर्टर डोनेट किया गया है। साथ ही बच्चों के लिए फल और बिस्कुट भी दिए गए है।

Ghaziabad News : ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर रोटरी क्लब साहिबाबाद के अध्यक्ष रोटेरियन वीरेंद्र सिंह, सदस्य गण अरुण अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, अरुण शर्मा , धर्मेंद्र गुप्ता, विभा सिंह, गरिमा अग्रवाल,वीना शर्मा, तरु अग्रवाल, संध्या गुप्ता तथा अनाथालय चला रही संस्था के निदेशक तथा अधीक्षक एवं देखभाल करने वाली महिला स्टाफ भी उपस्थित रहे।

यहीं नहीं संस्था के निदेशक और अधीक्षक ने रोटरी क्लब साहिबाबाद को पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया।

Himanshu Garg
Author: Himanshu Garg

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।

क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बना पाएगी?

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत।