Thar Stunt in Ghaziabad: खबर ग़ाज़ियाबाद से आ रही है जहाँ एनएच-9 के फुटपाथ पर फर्राटे भर रही थार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की थार पुटपाथ पर तेज़ी से दौड़ रही है, और जेल जाने वाला गाना भी साफ़ सुना जा सकता है।
गाना भी जेल जाने की तैयारी वाला
Thar Stunt in Ghaziabad: रील बनाने के जूनून ने लोगो को इस कदर अंधा कर दिया है की वह अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से जरा भी नहीं चूक रहे है। वीडियो इंदिरापुरम के NH 9 सर्विस रोड की है।एनएच- 9 पर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में “थार” हाई-वे की सर्विस रोड के फुटपाथ पर दौड़ती नजर आ रही है। वायरल रील के साथ गाना भी जेल जाने की तैयारी वाला लगाया गया है।
थार की छत पर मिट्टी डाल कर बनाई वीडियो
Thar Stunt in Ghaziabad: हाल ही में एक खबर मेरठ से आ रही थी जहाँ ठाकुर लिखी थार की छत पर एक युवक मिट्टी डाल कर हाई – वे पर फर्राटे भरता देखा गया। मुंडाली थाना पुलिस ने मुंडाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उस थार को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
Fraud News: ग़ाज़ियाबाद में छात्र के पैन कार्ड पर 13 कंपनियां रजिस्टर्ड, 37.57 करोड़ का जीएसटी बकाया
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com