Fraud News: तमिलनाडु में एमबीए की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्र के पैन नंबर का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। वर्ष 2022 से लेकर अब तक छात्र के पैन कार्ड से 13 कंपनियां रजिस्टर्ड कर दी गई, जिन्होंने अब तक अपना जीएसटी भी जमा नहीं किया।
आयकर विभाग ने भेजा नोटिस
Fraud News: जीएसटी बकाया होने पर आयकर विभाग ने छात्र की ईमेल और डाक द्वारा नोटिस भेजा जिसमे जीएसटी के करीब 37.57 करोड़ रुपये बकाया जमा करने की बात कही गई है। छात्र ने पिता के साथ कोर्ट के आदेश पर कविनगर थाने ने मुकदमा दर्ज़ कराया है। समय-समय पर पैन नंबर पर टीडीएस भी जमा किया गया। वर्तमान में ईशू के पैन कार्ड नंबर पर 13 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं और व्यापार में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।
करोड़ों रूपए का हुआ है लें देन
Fraud News: आरडीसी निवासी अम्बरीश कुमार त्यागी ने बताया कि उनका बेटा ईशू त्यागी वर्ष 2022 तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से एमबीए का छात्र रहा है। इसके बाद एक निजी कंपनी में ईशू त्यागी का चयन हो गया।
ईशू त्यागी ने अपना पैन कार्ड आयकर विभाग पोर्टल पर पंजीकृत किया। इसके बाद आयकर विभाग ने ईशू त्यागी की ईमेल और डाक द्वारा नोटिस भेजकर वर्ष 2019 में तीन कंपनी रजिस्टर्ड होने की बात कही। वर्तमान में ईशू के पैन कार्ड नंबर पर 13 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं और व्यापार में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: देर रात योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, यूपी में 13 आईपीएस का हुआ ट्रांसफर
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com