Breaking News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है जिसके तहत 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। श्री दिनेश कुमार पी. बने पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र जबकि लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि को लोक शिकायत विभाग में भेजा गया है।
गाजियाबाद से बस्ती हुआ दिनेश कुमार पी का तबादला
Breaking News: ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है, उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है।
सभी अधिकारियों को निर्देश
Breaking News: अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है। डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। साथ हे इन सभी अधिकारीयों को तत्काल अपनी नवीन तैनाती का कार्यभार सँभालने के निर्देश दिए गए है।
एक नज़र लिस्ट पर भी:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com