Ghaziabad News: अमित तिवारीजिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद, की अध्यक्षता में शासन से प्राप्त निर्देशों द्वारा पंप मैं० मोहन कालरा, पसौंडा एवं मै० कृष्ण मुरारी फीलिंग स्टेशन लोनी की जांच की गई शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पंप की सम्पूर्ण जाँच की गई।
जांच के दौरान यह सदस्य रहे मौजूद
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पंप की सम्पूर्ण जाँच की गई, जिसमे पंप पर शौचालय, पेयजल एवं वाहन में भरे जाने वाली हवा, पंप के स्टॉक, बिक्री, डेंसिटी/तेल की गुरवत्ता एवं फायर आदि की जाँच की गई। जाँच टीम में सदस्य के रूप में श्री आनद प्रभु सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, श्री सत्यप्रकाश मालवीय पूर्ति निरीक्षक, श्री सीपी पांडेय बांट माप निरीक्षक एवं कंपनी के विक्रय प्रबंधक श्री पंकज मिश्रा मौजूद रहे।
गाज़ियाबाद के समस्त पेट्रोल पंप को निर्देश
बांट माप विभाग द्वारा डिस्पेन्सिग यूनिटों की नोजल से ग्राहको को दिए जाने वाले तेल की जाँच बाट मापक यंत्रों के माध्यम से की गई। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि गाज़ियाबाद के समस्त पेट्रोल पंप को निर्देशित किया जाता है कि अपने पंप पर शासन से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करें एवं समस्त औपचरकताएँ पूर्ण करायें। यह जाँच ऐसे ही अनवरत जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पंप पर डीजल/पेट्रोल की बिक्री में एवं पंप संचालन में कोई अनियमत्ता पाई जाती है तो उसपर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
यह भी जानें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com