Lokhitkranti

Ghaziabad Police Action : पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ शातिर, अवैध तमंचा बरामद

Ghaziabad Police Action

Ghaziabad Police Action : थाना इंदिरापुरम पुलिस ने स्नैचिंग और लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

Ghaziabad Police Action : पुलिस ने इशारे से रोका लेकिन..

इंदिरापुरम पुलिस ने क्षेत्र में स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए 13 सितंबर 2025 को कनावनी पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हिन्डन नहर 5/6 की पुलिया की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, दोनों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसके दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।

Ghaziabad Police Action
Ghaziabad Police Action

Ghaziabad Police Action : 32 वर्षीय के पैर में लगी गोली

पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो एक अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए फायर किया, जिससे गोली चलाने वाले अभियुक्त शहबाज उर्फ पोली (32 वर्ष) के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे तत्काल कनावनी पुलिया के पास सर्विस रोड पर हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। दूसरा अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया

Ghaziabad Police Action : राहगीरों को बनाता था निशाना

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शहबाज उर्फ पोली, पिता अब्दुल रहमान, निवासी मकान नंबर सी-3/275, नंद नगरी, थाना नंद नगरी, दिल्ली, उम्र 32 वर्ष है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने फरार साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल और चेन लूटने की वारदातों को अंजाम देता था। लूटी गई वस्तुओं को वह दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था और उससे प्राप्त धन को अपने शौक पूरे करने में खर्च करता था।

बरामद मोटरसाइकिल भी अभियुक्त ने दिल्ली से चोरी की थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह घटना वाले दिन गाजियाबाद में चेन लूटने की फिराक में था। शहबाज उर्फ पोली एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और दिल्ली एनसीआर में लूट, स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट और पुलिस मुठभेड़ से संबंधित लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़े- महिला ने किया परेशान, MLA Nandkishore Gurjar के कार्यालय पहुंचे लोग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?