रिपोर्टर – सचिन कश्यप
Nandkishore Gurjar : गाजियाबाद के लोनी से महिला के द्वारा प्रताड़न की खबर सामने आई है। दरअसल लोनी विधानसभा क्षेत्र के इंदिरापुरी इलाके के दर्जनों निवासी शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पहुंचे और उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा।
इस दौरान लोगों ने बताया कि क्षेत्र के मकान नंबर-59 इंदिरापुरी लोनी पर रहने वाली एक महिला, मरियम पत्नी श्री नूर इलाही, द्वारा गलत तरीके से स्वयं को मालिक बताकर विवादित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
Nandkishore Gurjar : छोटे हिस्सों में काटकर बनाए मकान
निवासियों ने पत्र में उल्लेख किया कि यह इलाका करीब 1000 गज का प्लॉट था, जिसे कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर स्थानीय लोगों ने मकान बनवाए हैं। अब अचानक उक्त महिला द्वारा कब्जे का दावा किया जा रहा है, जिससे सभी परिवार मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं।

निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि महिला द्वारा बार-बार ऐसी शिकायतें कर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में झगड़े और विवाद की स्थिति बन रही है। पत्र में निवासियों ने विधायक से हस्तक्षेप कर इस मामले को सुलझाने और झूठी शिकायतों पर रोक लगाने की मांग की।
Nandkishore Gurjar: निर्दोष व्यक्ति को नहीं होने देंगे परेशान
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोनी क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर दर्जनों स्थानीय निवासी मौजूद रहे और उन्होंने विधायक को समस्या से अवगत कराया।
यह भी पढ़े- Meerut News : पंजाब के लिए रवाना हुई बाढ़ राहत सामग्री, बीकेयू ने भरा 10 टायरा ट्रक