Lokhitkranti

Hapur News : हापुड़ में महिला सशक्तिकरण पर 10 दिवसीय अभियान का समापन

Hapur News

रिपोर्टर – जसबीर सिंह

Hapur News : हापुड़ के राजकीय महिला चिकित्सालय में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के अंतर्गत चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का समापन 12 सितंबर 2025 को किया गया।

निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार 2 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम श्रृंखला का अंतिम दिन “Girls & Women Excelling in STEM Field” थीम पर केंद्रित रहा।

Hapur News : STEM क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों से मिली प्रेरणा

इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों को वैज्ञानिक, चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रसिद्ध हस्तियों जैसे कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, फ्लोरेंस नाइटिंगेल और अन्ना जॉर्ज की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।

Hapur News
Hapur News

Hapur News : विभागीय योजनाओं और हेल्पलाइन की जानकारी

जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के निर्देश में आयोजित कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर और महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना शामिल थीं। साथ ही, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों—112, 181, 1076 और 1090—के महत्व और उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद ले सकें।

Hapur News : कौन-कौन रहा मौजूद ?

कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर सोनिया, परामर्शदाता रविता चौहान, डॉक्टर प्रतिभा पठानिया, आयुष डॉक्टर नाजिया, फार्मासिस्ट अरविंद त्यागी सहित अजीत सिंह, योगेश, अमित त्रिवेदी, नासिर, विकास सैनी, अभिषेक और मुनेंद्र भी मौजूद रहे। समापन अवसर पर सभी ने इस अभियान को महिलाओं में जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक पहल करार दिया।

यह भी पढ़े- लोनी विधायक Nand Kishor Gujjar पहुंचे सड़कों पर, गड्ढा और जाम मुक्त कराने का चलाया अभियान

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?