रिपोर्टर- सचिन कश्यप
Nand Kishor Gujjar : गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर रोड की खस्ता हालत को देखते हुए भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार सड़कों की मरम्मत और गड्ढों को भरने के कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
पिछले 15 दिनों से चल रहे इस गड्ढा भराव अभियान में विधायक स्वयं हर रोज सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक मौके पर मौजूद रहकर कार्यों की प्रगति पर नजर रख रहे हैं।
Nand Kishor Gujjar : नालों की सफाई के बाद शुरु हुआ सड़क निर्माण का काम
विधायक गुर्जर ने बताया कि लोनी नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव की समस्या बनी हुई थी। इस कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने इस मुद्दे पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद नालों की सफाई करवाई गई। नालों की सफाई के बाद पानी की निकासी सुचारू रूप से होने लगी और सड़क निर्माण का काम शुरू हो सका।

आज सुबह विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मजदूरों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनका कहना है कि जब तक लोनी की सड़कें पूरी तरह से गड्ढामुक्त नहीं हो जातीं, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।
Nand Kishor Gujjar : भीषण जाम पर विधायक का सख्त रुख
आज सुबह 8:00 बजे लोनी तिराहे पर लगे भीषण जाम की जानकारी मिलते ही विधायक गुर्जर मौके पर पहुंचे। जाम की स्थिति देखकर वह आगबबूला हो गए और स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। उन्होंने एक घंटे से भी कम समय में जाम को पूरी तरह से खत्म करवाया।
इस दौरान विधायक ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थाई दुकानदारों को लाइसेंस लेने की हिदायत दी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “हमने डेढ़ घंटे में जाम पूरी तरह खत्म कर दिया, जबकि आप लोग सिर्फ बैठकर फ्री की तनख्वाह ले रहे हैं। लोनी तिराहे पर जाम आपकी लापरवाही के कारण लगता है।”
विधायक ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में लोनी की सड़कों को न केवल गड्ढामुक्त किया जाएगा, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त की जाएगी। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक गुर्जर की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि लोनी जल्द ही जाम और गड्ढों की समस्या से पूरी तरह मुक्त होगा।
यह भी पढ़े- Crime News : लोनी में अराजक तत्वों का आतंक, पुलिस पर उठे सवाल