रिपोर्टर – सचिन कश्यप
Crime News : गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े फर्नीचर व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के इंद्रापुरी चौकी इलाके में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, इंदिरापुरी सर्विस रोड पर पिरामल फाइनेंस के पास एम.के. टिंबर नाम से फर्नीचर की दुकान चलाने वाले व्यापारी अपने केबिन में बैठे थे। तभी कुछ अज्ञात हमलावर अचानक दुकान में घुसे और व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
Crime News : आवाज सुनकर आए कर्मचारी
हमले की आवाज सुनकर पास ही स्थित जनता होटल के संचालक और कर्मचारी मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इंद्रापुरी चौकी पुलिस की लापरवाही और इलाके में बढ़ते अपराधियों के हौसले इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

Crime News : कब होगी कार्यवाही ?
लोगों का कहना है कि आए दिन चोरी, लूट और हमले की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ गश्त का दिखावा करती है। अब देखना यह होगा कि लोनी पुलिस इस गंभीर वारदात के बाद कितनी तेजी और मजबूती से कार्रवाई करती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।
इस तरह की घटनाएं उन लोगों को खौफजदा कर देती है जो अपनी मेहनत के बल पर अच्छी जिंदगी जीने के सपने देखते है। वह लोग यह सोचने के लिए मजबूर हो जाते है कि किसी दिन इसी तरह बदमाश आएंगे और उनकी खून-पसीने की कमाई को ऐसे सी लूटकर ले जाएंगे।
Crime News : पुलिस पर भी सवाल
पुलिस पर भी इस तरह की घटना के बाद जल्द एक्शन न लेने पर सवाल खड़े हुए है और लोगों का यह भी कहना है कि इलाके में कई घटनाएं घट चुकी है।