Nandkishor: दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर गुरुवार को पानी से लबालब सड़क देखकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर आपा खो बैठे। जगह-जगह भरे गंदे पानी से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गाड़ियों का घंटों तक जाम में फंसना और राहगीरों का कीचड़ में फिसलना आम नजारा बन चुका था। स्थानीय व्यापारियों ने भी शिकायत की कि जलभराव के कारण उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है।
यह है पूरा मामला
Nandkishor: औचक निरीक्षण के दौरान विधायक ने जब हालात देखे तो तुरंत ईओ, सफाई चीफ निरीक्षक और सफाई इंचार्ज को मौके पर ही बुलवा लिया। नालों की सफाई और जलनिकासी में बरती जा रही लापरवाही पर उन्होंने तीनों अधिकारियों को सड़क पर खड़ा कर खरी-खोटी सुनाई।
विधायक ने साफ निर्देश दिए –
आज रात तक सहारनपुर रोड से जलनिकासी हर हाल में सुनिश्चित करें।
लापरवाह अधिकारियों और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
शासन को चेयरमैन की मनमानी पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।
जलभराव से नाराज
Nandkishor: गुर्जर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा “सरकार की छवि खराब करने वालों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जनता के साथ खिलवाड़ करने वालों की जगह बाहर है, कुर्सी पर नहीं।” स्थानीय लोगों ने विधायक के सख्त तेवरों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब सड़क से जलभराव जल्द ही खत्म होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हो रही लगातार बारिश के चलते लोनी में जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी। जिसके बाद अब लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कड़ा रुख देखने को मिला है।

विधयाक से नाराज दिखे स्थानीय निवासी
बीते सप्ताह गाजियाबाद में जमकर बारिश हुई, जिस कारण दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे नाले जाम हो गए और पानी सड़कों पर भर गया। इस दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ था। स्थानीय लोग ट्रैक्टर ट्राली की मदद से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच रहे थे। जगह-जगह पानी भरा होने के कारण सड़कों पर वाहन खराब हो रहे थे। जिसे देखते हुए लोगों का गुस्सा स्थानीय विधायक पर फूट रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई है।